mor36garh-logo

CG में खुलेगी ‘मोहब्बत की दुकान’: भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पूर्व CM बघेल का बयान, कहा-

रायपुर. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, राहुल गांधी कल से यात्रा शुरू करेंगे. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पांच न्याय को लेकर राहुल गांधी चल रहे हैं. 13 फरवरी को अंबिकापुर में सभा होगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आ सकते हैं. राहुल गांधी की यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं है, लेकिन इसका फायदा लोकसभा में मिलेगा.

लोकसभा के पहले पूरे देश में गृहमंत्री ने सीएए लागू करने की बात की है, जिसको लेकर भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उनका कहना है कि इसका नुकसान छत्तीसगढ़ को होगा. यहां तो आपको सर्टिफिकेट से साबित करना पड़ेगा कि आप भारतीय हैं या नहीं. असम और अन्य जगह लोगों ने सर्टिफिकेट बना दिए, लेकिन गरीब आदिवासी कैसे साबित करेंगे ?

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री साय की कानून व्यवस्था की बैठक और बयान पर भी भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, सही कह रहे हैं कि अपराध में कमी आनी चाहिए. लेकिन दूसरों को अंदर करें और अपनों को छोड़ दें। यह नहीं होना चाहिए.

Mor36garh

Mor36garh

Related News