mor36garh-logo

आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली बाहर, 27 साल के तेज गेंदबाज की हुई एंट्री

राजकोट।  बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है।

श्रेयस अय्यर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह चोटिल हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें बाहर करने की वजह नहीं बताई है। इससे यह भी माना जा रहा है कि अय्यर को खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप कर दिया गया है। बल्ले से जूझ रहे विकेटकीपर केएस भरत टीम में बने हुए हैं। वहीं ईशान किशन को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है। दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किए गए सरफराज खान और रजत पाटीदार को बरकरार रखा गया है।

इस प्रकार है टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Mor36garh

Mor36garh

Related News