mor36garh-logo

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से श्री गुरु गद्दी एवं सतनाम विकास समिति-पताढ़ी धाम के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कल शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में श्री गुरु गद्दी एवं सतनाम विकास समिति-पताढ़ी धाम के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय को प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जिला कोरबा के पताढ़ी धाम में गुरु घासीदास बाबा की 267 वीं जयंती के अवसर पर 23 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले गुरु पर्व में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

इस अवसर पर लखन लाल लहरे, प्रदीप रात्रे, कमलेश अनंत आदि मौजूद थे।

Mor36garh

Mor36garh

Related News