रायपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जल्द छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. इसे लेकर कल कांग्रेसियों की बैठक हुई. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, सभी सीनियर नेताओं के साथ युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. तैयारी पूरी कर चुके हैं. 9 और 10 को गैप रहेगा. 8 से लेकर 14 तारीख तक न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में रहेगी.
बैज ने कहा, इस यात्रा को लेकर पूरा प्रदेश उत्साहित है, हमारे नेता उत्साहित हैं. छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा ऐतिहासिक रहेगा. सभी को जबरदस्त लाभ मिलेगा. सभी कार्यकर्ता न्याय यात्रा को सफल बनाने में जुटे हैं.