mor36garh-logo

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का बयान कहा – लोक सभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार, काम लगातर जारी

रायपुर। लोकसभा चुनाव को ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में लोकसभा की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा है कि बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. पार्टी लोकसभा चुनाव का ध्यान में रखते हुए लगातार काम कर रही है।

आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में बैठकें हो रही हैं. सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसी क्रम में पदाधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है. पार्टी की कल होने वाली बैठक को लेकर किरण देव ने कहा कि बीजेपी की अपनी प्रक्रिया है. बीजेपी में सभी विषयों को लेकर बैठकों में चर्चा होती रहती है. यह हमारी प्रक्रिया है.

साथ ही उन्होंने कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर किरण देव ने कहा कि इससे पहले भी यात्रा निकल चुकी है. आप यात्रा करते रहें, कोई दिक्कत नहीं है. जनता के हित में पीएम मोदी कदम उठा रहे हैं. इन लोगों ने एक संगठन बनाया है  इनकी कोई नियम-नीति नहीं है. बिना किसी नीति के चल रहे हैं. इनके पास मोदी विरोध के अलावा कोई एजेंडा नहीं है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News