mor36-red-logo

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को टी स्टॉल में देख ग्राहक रह गए अवाक, सेल्फी खींचकर अवसर को बनाया यादगार…

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा आज अपने पुराने रंग में नजर आए. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए वे सिविल लाइन थाना के समीप स्थित जिस स्टॉल में चाय पिया करते थे, आज वे फिर वहीं चाय पीने पहुंच गए. उप मुख्यमंत्री को देख सेल्फी खिंचाने के लिए लोग उमड़ पड़े.

उप मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री जैसे हाई प्रोफाइल विभाग मिलने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए हैं. इस बात को आज विजय शर्मा ने साबित कर दिया. गुरुवार सुबह दौरे के लिए सिविल लाइन थाना से गुजरते समय उन्हें रामेश्वर टी स्टॉल नजर आया, जहां वे कभी पार्टी पदाधिकारी रहते हुए चाय पिया करते थे. उन्होंने बिना समय गंवाए गाड़ी रुकवाई और चाय पीने पहुंच गए.

विजय शर्मा को देख चाय दुकान संचालक के साथ-साथ चाय पीने वाले दूसरे ग्राहक भी अवाक रह गए. गृह मंत्री ने खुद चाय पीने के साथ साथ मौजूद समर्थकों, कार्यकर्ताओं को भी चाय पिलाई.

सालों बाद विजय शर्मा को देख पहले से ही गदगद चाय दुकान वाला पैसे लेने से मना करता रहा, लेकिन स्वयं मंत्री ने अपनी जेब से पैसे निकालकर सभी का भुगतान किया. इस दौरान गृह मंत्री को अपने साथ पाकर स्टॉल में मौजूद लोग उनके साथ सेल्फी खिंचाने लगे, गृह मंत्री ने भी खुशी-खुशी उनके साथ फोटो खिंचाई.

Mor36garh

Mor36garh

Related News