mor36garh-logo

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का बयान कहा – जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा. उसको मैं कभी माफ नहीं करूंगी

मनेन्द्रगढ़।  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर-सोनहत से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा. उसको मैं कभी माफ नहीं करूंगी. दरअसल, विधायक रेणुका सिंह ने यह बयान तब दिया, जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में पहुंची थी.

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ये बयान मीडिया से बात करते हुए दिया है. उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए हूं ,मैं गरीबों के लिए हूं. किसी भी जनता के साथ शासन की योजनाओं को लेकर भेदभाव होगा और अनदेखी होगी तो रेणुका सिंह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. रेणुका सिंह अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहती है. रेणुका सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News