mor36-red-logo

लोकसभा चुनाव को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, कहा- पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

रायगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज दौरा कार्यक्रम कर रहे है. इसी परिपेक्ष में पीसीसी चीफ दीपक बैज रायगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इसके साथ ही दीपक बैज ने एनएसयूआई के ‘जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा इंडिया’ का पोस्टर का विमोचन किया.

वहीं दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. साथ ही एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा और ये धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग देश की जनता को गुमराह करते हैं और मूल मुद्दों से जनता को भटकते हैं. वे क्यों नहीं कहते की देश में महंगाई चरम पर है, ये क्यों नहीं कहते बेरोजगारी चरम पर है, देश की अर्थ व्यवस्था ठीक नहीं है, सिर्फ धर्म और भावनाओं के बाते करेंगे. देश कर्ज में जा रहा है भाजपा को कोई लेना देना नहीं है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News