रायपुर। एक नारा एक ही नाम जय श्रीराम-जय श्रीराम के साथ पूरे देशभर में बस रामलला की ही चर्चा हो रही है. हर शहर राममय दिखाई पड़ा. भगवा झंडा लहराते हुए शहर में शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं. इसमें शामिल लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे है.
पूरे देश में प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची हुई है. पूरे भारतवासी इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों का उत्साह केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. मार्केट का हाल देखकर, ऐसा लग रहा है, जैसे सभी बस राममय होना चाहते हैं.
राम भक्तों में राम नाम की शर्ट और साड़ियों की ऐसी होड़ लगी है कि बड़ी ही तजी से मार्केट से ये कपड़े बिकते जा रहे हैं. इससे आप इस राम भक्तों के उत्साह का अंदाजा लगा सकते हैं. जो लोग अयोध्या नहीं जा सकते हैं, वे अपने घर बाजार में ही श्री राम का स्वागत करना चाहते हैं. इसलिए लोग राम नाम में खुद को खो देना चाहते हैं और खुद को श्री राम के जितना करीब हो सके, उतना करीब रखने के लिए, लोग उनके नाम और तस्वीर को अपने कपड़ों पर प्रिंट करके पहनना चाह रहे हैं.
लोग श्रीराम की तस्वीर, अयोध्या का मंदिर और राम नाम लिखे हुए कपड़े पहने हैं. राम नाम की साड़ियों का क्रेज इतना है कि दुकानों से ये साड़ियां हाथों-हाथों बिकी हैं. पुरुषों में भी यही जोश देखने को मिल रहा है. वे भी अपनी शर्ट पर राम का नाम लिखा देखने चाहते हैं. इस वजह से राम नाम की शर्ट्स बाजार में खूब बिकी हैं.