mor36garh-logo

ईद में आपको मिलेगा एक्शन का डोज, बड़े मियां छोटे मियां होगी रिलीज

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार है. इस फिल्म में एक नहीं बल्कि दो ऐसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं, जो लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने में सफल हो चुके हैं. इस फिल्म को मेकर्स जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पहुंचाने की तैयारी में है. इसका धांसू ऐलान निर्माताओं ने कर दिया है. फिल्म ईद में रिलीज होगी.

मेकर्स ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया है. सामने आए पोस्टर में सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हाथ में मशीनगन थामे एक्शन मोड में नजर आए. इस मूवी को निर्देशक अली अब्बास जफर बना रहे हैं. पोस्ट को देखकर यह साफ नजर आ रहा है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन में अपनी जोरदार एक्शन मूव्स के साथ नजर आएंगे. पोस्ट में दोनों ही बड़े ही दमदार लुक में नजर आए हैं. इसके पहले टाइगर श्रॉफ ने कई एक्शन मूवीज दी है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं अगर बात अक्षय कुमार की जाए तो अक्षय कुमार एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर बनाकर अपनी जगह बना चुके हैं. उनका हाल ही में ओ माय गॉड फिल्म का पार्ट 2 काफी चर्चा में रहा. अब फैंस को एक्टर की इस धांसू मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News