mor36garh-logo

22 जनवरी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी होगी राममय, जिला मुख्यालय से लेकर चंद्रखुरी तक बड़े कार्यक्रम की तैयारी, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत…

रायपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी राममय होगी. इस अवसर पर पार्टी की ओर से प्रत्येक जिला मुख्यालयों के साथ कौशल्या धाम चंद्रखुरी में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. आयोजन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे. कांग्रेस के फैसले का डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वागत किया है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस ने 22 जनवरी के लिए कार्यक्रम तय किया है. इस अवसर पर राजीव भवन के साथ सभी जिला मुख्यालयों में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. कौशल्या धाम चंदखुरी में भी हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड का पाठ किया जाएगा. वहीं बैज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की सर्टिफिकेट बांटने की जरूरत नहीं है. भगवान का आस्था हमारे दिल में है. अयोध्या जाना, नहीं जाना, यह व्यक्तिगत आस्था का मामला है.

बीजेपी सरकार ने कहा इसलिए कार्यक्रम तय करने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा बीजेपी के कहने पर हमने तय नहीं किया. हमारी सरकार ने माता कौशल्या का धाम बनाने का काम किया. राम वन गमन पर्यटन परिपथ के माध्यम से प्रदेश में विकास का काम किया. पर्यटन स्थल के रूप में और आस्था के रूप में सरकार ने जगहों को डेवलप किया. बीजेपी केवल राम के नाम पर राजनीति कर रही है.

पीएल पुनिया के ‘राहुल गांधी ने किसी को राम मंदिर जाने से मना नहीं वाले बयान पर दीपक बैज ने कहा कि यह व्यक्तिगत आस्था है. कोई मंदिर जाता है, तो किसी को पूछकर नहीं जाता है. जिनका जब समय होगा तब जाएंगे. जरूरी नहीं की बीजेपी ने तय कर लिया कि 22 तारीख को जाना है. शंकराचार्य को आप देख रहे हैं. उन्हें दरकिनार कर और प्राण प्रतिष्ठा कर धर्म गुरुओं का अपमान है.

दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी को भगवान राम के नाम पर वोट मांगना है, और राजनीति करना है. बहुत से साधु-संत इससे बिल्कुल सहमत नहीं हैं. राम के ननिहाल से मुख्यमंत्री को आमंत्रण ना देने की बात पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब वह रामभक्त हैं. 22 जनवरी को हम फिर मिलेंगे. बीजेपी के लोगों को राम भक्त होने का प्रमाण पत्र मिला है. प्रमाण पत्र मिला है, तो वही लेकर अयोध्या जाएंगे.

धान खरीदी की समय बढ़ोतरी की मांग

धान खरीदी पर दीपक बैज ने कहा कि अभी भी धान आ रहा है. समय पर बढ़ोतरी करनी चाहिए. अगर पूरी तरह से धान खरीदी नहीं हो पाई तो सरकार को फैसला करना चाहिए. अगर किसानों से वादा किया है तो पूरा करें. हमने सरकार बनते ही 2 घंटे में वादा पूरा किया था.

डिप्टी सीएम ने किया फैसले का स्वागत

कांग्रेस के 22 जनवरी को हनुमान चालीसा का पाठ करने के फैसले का डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बात का स्वागत है, जरूर करना चाहिए, और भी काम करना चाहिए. जो दर्शन नहीं करना है, ऐसा सोचकर बैठे हैं, उनको दर्शन भी करना चाहिए. बड़ा शुभ दिन है. 500 सालों के बाद ये दिन मिला है. इतने साल तक पूरे समाज ने प्रतीक्षा की थी, जहां पर राम मंदिर तोड़ा गया था, वहीं राम मंदिर बनना चाहिए. अब जब वो घड़ी आ गई है, और अगर कोई इस बात का विरोध करता है, तो वो बात गलत है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News