mor36garh-logo

डबल सुपर ओवर में भारत की जीत, रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

बेंगलुरु।     टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में डबल सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराया. बेंगलुरु में बुधवार को दोनों टीमों ने 212-212 रन बनाए. इसके बाद पहला सुपर ओवर भी बराबर रहा. दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाए. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए. फिर अफगानिस्तान की टीम ने तीन गेंद में ही दो विकेट गंवा दिए और इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की.

आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 212 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा के शतक के दम पर भारत ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 213 रन का टारगेट दिया था. जवाब में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना लिए.

इसके बाद पहला सुपर ओवर भी बराबर रहा. दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाए. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए. फिर अफगानिस्तान की टीम ने तीन गेंद में ही दो विकेट गंवा दिए और इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की.

रोहित शर्मा ने लगाया टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक

रोहित शर्मा ने धमाकेदार वापसी करते हुए आज अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक जड़ा. इसके साथ ही वह इस प्रारूप में शतक लगाने के मामले में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. रोहित 69 गेंद में 11 चौके और आठ छक्के की मदद से 121 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा रिंकू ने 36 गेंद पर अर्धशतक लगाया. बता दें कि, रोहित 14 महीने बाद इस प्रारूप में वापसी कर रहे हैं. पहले दो मैच में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की है.

अफगानिस्तान के लिए फरीद ने झटके 3 विकेट

आज के मैच में अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाएं, इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, संजु सैमसन और यशस्वी जयसवाल को पवेलियन भेजा. वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई ने पिछले दो मैचों में बैक-टू-बैक हाफ सेंचुरी लगाने वाले शिवम दुबे को आउट किया.

Mor36garh

Mor36garh

Related News