mor36garh-logo

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस संचार विभाग में जोन और लोकसभा प्रभारी नियुक्त, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग में जोनल प्रभारी और लोकसभा प्रभारी की नियुक्त हुई है। ये नियुक्त पीसीसी चीफ दीपक बैज के आदेशानुसार की गई है। जारी आदेश में जोनल प्रभारी रायपुर जोन सुरेन्द्र शर्मा, बिलासपुर जोन आर.पी सिंह, दुर्ग जोन धनंजय सिंह ठाकुर, सरगुजा जोन जे.पी श्रीवास्तव, बस्तर जोन जावेद खान है।

लोकसभा प्रभारी सरगुजा अनुपम फिलिप्स, रायगढ़ संजय देवांगन, जांजगीर-चापां प्रकाशमणी वैष्णव, कोरबा घनश्याम राजू तिवारी, बिलासपुर अभय नारायण राय, राजनांदगांव रूपेश दुबे, दुर्ग नीता लोधी, रायपुर सुरेन्द्र वर्मा, महासमुंद नितिन भंसाली, बस्तर शिल्पा देवांगन, कांकेर हेमंत ध्रुव है।

सभी प्रभारी प्रवक्ताओं से कहा गया है कि उपरोक्तानुसार अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में मीडिया के माध्यम से पार्टी संगठन के कार्यक्रमों को मजबूती के साथ आम जनता तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और नियमित प्रतिवेदन प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष को प्रेषित करें।

Mor36garh

Mor36garh

Related News