WhatsApp Image 2025-06-20 at 12.52.10 PM

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लं​बित एरियर के भुगतान के लिए मंगवाई फाइल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबित एरियर और महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर आर मंत्रालय संघ ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की है। मंत्रालय संघ के कर्मचारियों ने बताया कि उनका एरियर लंबित है और महंगाई भत्ता बढ़ाने की जरूरत है, इतना ही नहीं उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इसे जारी करने की भी मांग की है।

मंत्रालय संघ के कर्मचारियों की मांग पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने त्वरित निर्णय लेते हुए तत्काल करवाई का भरोसा दिया है। वित्तमंत्री ने वित्त सचिव के निर्देश देते हुए लं​बित एरियर के भुगतान के लिए तुरंत फाइल मंगवाई है। वित्तमंत्री के इस एक्शन से जाहिर है कि सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही लंबित एरियर का भुगतान होगा और उन्हे इसकी खुशखबरी जल्द मिल सकती है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News