mor36garh-logo

AAP के प्रदेश अध्यक्ष हुपेंडी, उपाध्यक्ष और सचिव ने एक साथ दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सियासी सुनामी आती नजर आ रही है. इसकी बानगी आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुमल हुपेंडी, AAP प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी और AAP प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी अन्य दलों के नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश सचिव विशाल केलकर का पार्टी के विस्तार में बड़ा योगदान था. दोनों ही पार्टी की तरफ से इस बार उम्मीदवार भी थे, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा कि अन्य दलों के कई नेता भी भाजपा के संपर्क में हैं.

विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात भी की है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News