WhatsApp Image 2025-06-20 at 12.52.10 PM

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कमार बसाहट को जोड़ने 9 करोड़ 64 लाख रुपए लागत के 12 सड़कों का किया भूमिपूजन

महासमुंद।      केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहट को जोड़ने के लिए महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम झालखमरिया में आज 12 सड़कों का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव , सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा,पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकार,पूर्व विधायक डा विमल चोपड़ा एवम श्रीमती रूप कुमारी चौधरी,सरपंच यशवंत साहू, सरपंच यशवंत साहू व कलेक्टर प्रभात मलिक मौजूद थे।

बनने वाले सड़कों की लागत 9 करोड़ 64 लाख ₹20हजार रुपए है।प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन के अंतर्गत महासमुंद जिला में कुल 12 कमार बसाहट को जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 सड़कों की स्वीकृत की गई है। जिसका आज ग्राम झालखमहरिया में भूमि पूजन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। सड़कों की कुल 13. 800 किलोमीटर लंबाई है। जिसकी लागत 9 करोड़ 9 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपए का है। इसमें टी 01 झालखमहरिया से कमार डेरा तक 1 .60 किमी लंबाई का सड़क शामिल है जिसकी लागत 1 करोड़ 31 लाख रुपए है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News