mor36garh-logo

कवर्धावासियों के लिए मकर संक्रांति का दिन बना खास

कवर्धा।  मकर संक्रांति का दिन कवर्धावासियों के लिए और खास बन गया। कवर्धा के बाजार में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं लड्डू खरीदकर लोगों को बांटा और मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कामना की कि मकर संक्रांति का पर्व सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए।

उपमुख्यमंत्री मकर संक्रांति के दिन अचानक कवर्धा के बाजार पहुंचे और वहां लड्डू बेचने वाली बुजुर्ग महिला से कुशलक्षेम पूछा तब वह महिला इस आत्मीय व्यवहार से बड़ी प्रसन्न हुई। उन्होंने उस बुजुर्ग महिला से तिल गुड़ का लड्डू खरीदकर लोगों को बांटा और बाजार में उपस्थित लोगों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Mor36garh

Mor36garh

Related News