रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने रविवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के सदर बाजार में स्थित श्री राम मंदिर (मानस मंदिर) प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने परिसर की झाड़ू लगाकर साफ-सफाई में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर के मंदिरों, तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो की 22 जनवरी तक चलेगा।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर यहां श्री राम मंदिर परिसर में हम लोगों ने साफ-सफाई की है। मैं जिले के सभी नागरिकों से अपील करता हूं की वे भी मंदिरों एवं तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को आयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी वह दिन पूरी दुनिया के लिए महापर्व होगा। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम छत्तीसगढ़ केे कण-कण और जन-जन में बसे हुए हैं। छत्तीसगढ़ वही कोसल है जिसकी बेटी, माता कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया। प्रभु श्री राम ने दंडकारण्य को अपनी चरण रज से पवित्र किया। मां शबरी के बेरो की मिठास अभी तक छत्तीसगढ़ में घुली हुई है। श्री वर्मा ने छत्तीसगढ़वासियों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी लोग अपने घरों को फूलों से सजाएं और दीप प्रज्ज्वलित करें। पूरा शहर, गांव एवं घर दिवाली से बढ़कर लगे। यह हमारा परम सौभाग्य है कि अयोध्या में रामलला विराजमान होते देखेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल सहित अनेक पंचायत तथा नगरीय संस्थाओं के स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।