mor36-red-logo

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा पर कसा तंज, कहा – गोधन न्याय योजना के बंद होने से स्व समूह की महिलाएं हो रही प्रभावित

रायपुर।  पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा के आने से प्रदेश भर में चल रहे गोधन न्याय योजना को बंद करने पर कहा कि योजना के बंद होने से हजारों महिला स्व समूह की महिलाएं जो स्वावलंबी,आत्मनिर्भर हो रही थी वो इस योजना के बंद होने से प्रभावित हो रही है।

गिरिराज सिंह के द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि गिरिराज सिंह मोदी से ज्ञान ले रहे है. जिस तरह मोदी जी देश में धर्म, जाति के नाम पर प्रोपेगेंडा चल रहा इससे लग रहा कुछ दिन में राम की जगह अपनी मूर्ति लगवाएंगे.

हिंदू धर्म के सबसे बड़े पदाधिकारी शंकराचार्य होते हैं जो कह रहे हैं मंदिर अधूरा बना है खंडित मंदिर है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी बैतरबी में प्रभु श्री राम जी को उतारना चाहते हैं.यह आस्था का विषय है कि कौन कब मंदिर जाएगा जिस तरह मोदी जी काम कर रहे हैं उसे देश की जनता देख रही है.

साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी जी की जो दूसरे फेस की यात्रा निकलने वाली है यह देश की जनता के लिए जरूर मील का पत्थर साबित होगा. जिस तरह गांधी जी ने देश को आजाद करने के लिए कई यात्राएं निकाली उसकी तरह अभी भारत में अन्य की शान चल रही है. जिस पर विजय के लिए राहुल गांधी निकले हैं पूरा देश की जनता उनके साथ है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News