WhatsApp Image 2025-06-20 at 12.52.10 PM

मुख्यमंत्री साय से नहीं देखी गई मासूम की तकलीफ, अधिकारियों को एम्स में इलाज कराने के दिए निर्देश

रायपुर. आज अपने माता-पिता के साथ कुनकुरी से पहुना आई डेढ़ साल की बच्ची भूमिका की तकलीफ देख मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वात्सल्य भाव छलक पड़ा. मुख्यमंत्री ने ब्रेन नर्व में दबाव की समस्या से जूझ रही नन्ही बिटिया के एम्स में त्वरित इलाज के निर्देश दिए.

नन्ही भूमिका के पिता रमेश मरावी ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि बिटिया जन्म से ही ब्रेन नर्व में दबाव की समस्या से ग्रसित है. इस वजह से उसका शारीरिक विकास बाधित है. भूमिका को शरीर में झटके आते हैं, शारीरिक मूवमेंट बहुत कम है और वह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है. वे कुनकुरी के ग्राम दुलदुला में खेती किसानी का काम करते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. छोटी बच्ची की गम्भीर समस्या को देख मुख्यमंत्री साय का वात्सल्य भाव छलक पड़ा.

उन्होंने भूमिका के माता-पिता को संबल देते हुए कहा कि, बच्ची का बेहतर से बेहतर इलाज होगा. उन्होंने अधिकारियों को एम्स में बिटिया का पूरा शारिरिक चेकअप और त्वरित इलाज करवाने निर्देशित किया. मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से भूमिका की माता-पिता अभिभूत हो गए.

बिटिया की माता राजमती बाई ने बताया कि, उनका परिवार बिटिया की तकलीफ से बहुत परेशान था. बच्ची का इलाज होने की आस लेकर वे कुनकुरी के ग्राम दुलदुला से इतनी दूर मुख्यमंत्री साय के निवास पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने बिटिया का इलाज करवाने आश्वस्त किया तो दिल को बहुत सन्तोष मिला. अब पूरी उम्मीद है कि, मुख्यमंत्री की मदद से अच्छा इलाज मिलेगा तो बच्ची की जिंदगी में खुशी आएगी. इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी उपस्थित रहे.

Mor36garh

Mor36garh

Related News