रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के बयान पर धरम लाल कौशिक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट जहां से आते हैं, वहां पिछले चुनाव में खाता नहीं खोल पाए थे, अपनी इज़्ज़त नहीं बचा पाए थे.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि वो छत्तीसगढ़ में 11 सीट जीतने की बात कर रहे हैं. यहां भी वही हालात होने वाला है, जो पिछले बार राजस्थान में हुआ था. बता दें सचिन पायलट ने गुरुवार को पार्टी बैठक में 11 सीट जीतने की बात कही थी.