रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कल शाम शोकाकुल बघेल परिवार से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम बघेल से मुलाकात की और उनके दिवंगत पिता स्व. नंदकुमार बघेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक आपस में चर्चा की.
बता दें कि, कांग्रेस आलाकमान द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नियुक्त नियुक्त किये जाने के बाद पायलट पहली बार दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे आए हुए है. कल उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों और 14 जनवरी से शुरू होने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस की विस्तारित कार्यकरणी की बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. अब आज 11 बजे राजीव भवन में सुबह 11 बजे से इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट इस बैठक में सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे. इसके बाद सचिन पायलट दोपहर 2.15 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.