mor36-red-logo

स्वच्छता सर्वे में छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार : डिप्टी सीएम साव बोले –

रायपुर. स्वच्छता का पुरस्कार लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायपुर पहुंचे. उन्होंने कहा, आज छग को स्वच्छता सर्वे में तीसरा इनाम मिला है. यह छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने आव्हान किया था, वह अब जन आंदोलन बन गया है. छत्तीसगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पूरी ताकत से जुटेंगे.

कांग्रेस के “बीजेपी श्रेय ले रही है” वाले बयान पर अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा, यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की जनता की है. जनता के प्रयासों से यह उपलब्धि मिली है. जनता को यह इनाम समर्पित करेंगे. कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट के दौरे पर अरुण साव ने कहा, पायलट बदलने से नहीं होगा गाड़ी तो वही है.

कांग्रेस के अयोध्या नहीं जाने वाले सवाल पर अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस का वास्तविक चहरा उजागर हुआ है. कांग्रेस मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाती थी. भगवान राम को काल्पनिक कहती थी. फिर से कांग्रेस ने अपना असली चेहरा जनता के सामने प्रस्तुत किया है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News