कवर्धा। छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में स्थानीय विधायक कार्यालय में निज सहायक के माध्यम से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर श्रीराम मंदिर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा तिथि 22 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के समस्त स्कूल-कालेज सहित अन्य कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोधया में भगवान श्रीरामलला मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन है। छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए यह अवसर इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि छत्तीसगढ़ की यह पावन भूमि प्रभू श्रीराम के माताजी कौशिल्या का जन्मस्थली है। इस नाते मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। अतः अयोध्याधम में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह तिथि 22 जनवरी को छग के समस्त स्कूल-कॉलेज सहित सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जावे। एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी जागेश्वर साहू को छग शासन के उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक का निज सहायक नियुक्त होने पर बधाई देते हुए शिक्षक एल. बी. संवर्ग के मांगों का भी ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में शिक्षाकर्मी के रूप में पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पुरानी पेंशन व क्रमोन्नति, पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर केंद्र के समान 20 वर्ष करना, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, पदोन्नति देना, केंद्र द्वारा देय तिथि जुलाई 2023 से लंबित चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की मांग शामिल है. इस दौरान प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी, आसकरण धुर्वे, केशलाल साहू, वकील बेग मिर्जा, देवानंद चन्द्रवंशी, गोकुल जायसवाल, उमेश चन्द्रवंशी, हेमलता धुर्वे, ललिता मेरावी, जयप्रकाश चन्द्रवंशी, विनोद राजपूत, संजय चन्द्रवंशी, राजेन्द्र निर्मलकर, प्रकाश केशरवानी आदि उपस्थित रहे।