mor36-red-logo

भाजपा विधायकों को लोकसभा टिकट दिए जाने पर कांग्रेस के कटाक्ष पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार, कहा- अपना घर संभाले, बीजेपी की न करें चिंता…

रायपुर। भाजपा विधायकों को लोकसभा टिकट दिए जाने के कटाक्ष पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में क्या हो रहा है, कितनी भगदड़ मची है. कितने लूट मार मची है. कितने आरोप लग रहे हैं. कांग्रेस अपने घर को संभाले बीजेपी की चिंता ना करे.

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में हो रही 40वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ कोई मौका मिला है. सब जूनियर, जूनियर 40वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की धरती रायपुर में हो रही है.

मंत्री ने कहा कि पूरे देश भर के 800 से ज्यादा बच्चे भाग ले रहे हैं. यह भूमिका छत्तीसगढ़ के बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने का अवसर देगी. इसके लिए मैं लोगों बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं. छत्तीसगढ़ के बच्चे इस स्पर्धा में आगे बढ़े, मैं ऐसी कामना करता हूं.

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News