mor36-red-logo

रायपुर के सरकारी स्कूल में हादसा, फॉल सीलिंग गिरा

रायपुर। रायपुर के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा टला. आजाद चौक थाना क्षेत्र के आमापारा स्थित आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया है. इस दौरान घटना के शिकार होने से बच्चे बाल-बाल बचे. बताया जा रहा है जब घटना घटी उस समय स्कूल बंद था.

जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के लाइब्रेरी के सामने के छत का प्लास्टर गिर गया. जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया और हादसे का शिकार होने से स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे. स्कूल के प्राचार्य राकेश गुप्ता ने बताया स्कूल बंद था तभी फॉल सीलिंग गिरा है. स्कूल में बच्चे होते तो बड़ी घटना का शिकार हो सकते थे.

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News