रायपुर। AICC ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में समन्वयकों की नियुक्ति की है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं. बता दें कि ये समन्वयक प्रदेश चुनाव समिति और AICC को रिपोर्ट करेंगे.
AICC की तरफ से जारी सूची के मुताबिक अलग-अलग लोकसभा के लिए जिन समन्वयकों को जिम्मेदारी दी गयी है, उनमें सरगुजा लोकसभा (ST) के लिए पवन अग्रवाल, रायगढ़ लोकसभा (ST) मधु सिंह, जांजगीर चांपा (SC) बैजनाथ चंद्राकर, कोरबा लोकसभा के लिए सुभाष धुप्पड़, बिलासपुर लोकसभा के लिए पियुष कोसरे, राजनांदगांव लोकसभा के लिए दीपक दुबे, दुर्ग लोकसभा पदम कोठारी, रायपुर लोकसभा के लिए राजेंद्र साहू, महासमुंद लोकसभा के लिए राजेश यादव, बस्तर लोकसभा (ST) नरेश ठाकुर, कांकेर लोकसभा (ST) रवि घोष का नाम शामिल हैं.