mor36garh-logo

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश सूचना जारी, अंतिम तिथि 15 जनवरी

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने संबंधी तिथियों की सूचना जारी कर दी गई है।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार द्वारा जारी सूचना के अनुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त सम सेमेस्टर अंतर्गत पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 2 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक (बिना विलंब शुल्क के) तथा विलंब शुल्क के साथ 16 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक प्रवेश लिया जा सकता है। उक्ताशय की सूचना 5 जनवरी 2024 को जारी की गई है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News