WhatsApp Image 2025-06-20 at 12.52.10 PM

विश्वविख्यात कथा वाचक अनिरुधाचार्य महाराज के अस्थायी कार्यालय का विधायक राजेश मूणत ने किया शुभारंभ

रायपुर।  स्व. सत्यनारायण बाजारी (मन्नू भाई) की स्मृति में भारत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संकल्पित व विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज श्रीमद् भागवत कथा करने के लिए 18 जनवरी की दोपहर को राजधानी रायपुर पहुंच रहे है। 19 से 25 जनवरी तक राजधानी रायपुर के गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में पहली बार कथा वाचन करने के लिए विश्व विख्यात अनिरुधाचार्य महाराज आ रहे है। जिसके कार्यालय का उद्घाटन रविवार को रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने फीता कांटकर किया। इस दौरान श्री मूणत ने कहा कि यह पुण्य भूमि है जहां दो महान कथावाचक प्रदीप मिश्रा और बागेश्वरधाम सरकार अपनी कथा कर चुके है जिसका देश में नाम है और जिन्होंने सनातन को जगाने का काम किया है। इन दोनों कथा वाचकों के कथा का आप लोगों ने सफल आयोजन का संचालन किया उसके लिए हनुमान मंदिर ट्रस्ट बधाई के पात्र है।

कथा रोजाना दोपहर को 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी के साथ फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर होगा। 23 जनवरी को विशाल धर्मसभा हिन्दू हृदय सम्राट व हैदराबाद के गोशामहल से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह शामिल होंगे। कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद व ज़ोन क्रमांक 1 के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, ओंकार बैस, डॉक्टर विकास अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा, सुनील बाज़ारी, विजय जडेजा, गौतम शर्मा ( बाजारी ) व श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक बाजारी परिवार से ओमप्रकाश बाजारी, कान्हा बाजारी (कान्हा) व श्रीमद् भागवत कथा समिति के अध्यक्ष विकास सेठिया व समस्त समिति के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Mor36garh

Mor36garh

Related News