mor36garh-logo

महादेव सट्टा एप पर भाजपा ने ईडी को सौंपे अहम दस्तावेज, जांच की मांग की…

रायपुर। महादेव सट्टा एप के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दस्तावेज सौंपा है. भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ईडी को दस्तावेज दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अरबों-खरबों की इस लेन-देन पर दुर्ग (पुलिस) से जानकारी भी मांगी थी, इस पर हमने अपनी ओर से कुछ दस्तावेज ईडी को दिए हैं, और कहा कि इस पर भी जांच की जाए.

भाजपा ने ऐसे समय में दस्तावेज ईडी को सौंपा है, जब कांग्रेस की ओर से ईडी को जांच एजेंसी नहीं बीजेपी की षड्यंत्रकारी एजेंसी करार दिया है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि असीम दास के आरोपों पर पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ प्रेसनोट जारी किया गया था. इसके बाद असीम दास ने कोर्ट में अपने बयान में इसका खंडन भी किया है.

 

Mor36garh

Mor36garh

Related News