रायपुर। बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ओबेरॉय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। लोकनिर्माण मंत्री अरूण साव ने सभी को आश्वासन दिया है कि उनकी अभी समस्याओं का जल्द ही निपटारा किया जाएगा। इस दौरान बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ओबेरॉय, के सी राव, सुशील अग्रवाल, विशंभर अग्रवाल, रूपेश सिंघल समेत अन्य मौजूद रहे।