mor36garh-logo

2 घंटे तक रखा झांसे में, फिर शातिर ने खाते से उड़ाए 5 लाख रुपए

बिलासपुर।  बिलासपुर में ठगों ने एक बुजुर्ग की जीवनभर की कमाई पार कर दी. केवाईसी अपडेट करने के नाम पर चिकनी चुपड़ी बातें की और फिर उन्हें लाखों रुपयों का चूना लगा दिया. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. गोडपारा के रहने वाले 74 वर्षीय अशोक गुलहरे ने 20 दिसंबर को अपने गैस कनेक्शन का केवाईसी करने एजेंसी के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया. एजेंसी में किसी ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से कंपनी के हेल्पलाइन नंबर में फोन किया. उन्हें 2 मिनट रुकने के लिए कहा गया और फिर कुछ देर में नंबर कट गया. कुछ देर बाद उनके फोन में एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया और मदद करने का आश्वासन देकर उससे 10 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने कहा गया.

बुजुर्ग ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर नहीं कर पाए तो ठगी करने वालों ने उन्हें दोबारा फोन किया और वॉटसएप में एटीएम और बैंक खाते की फोटो भेजने कहा. इस पर अशोक गुलहरे ने उनके बताये फोन नंबर पर बैंक खाता और एटीएम की फोटो भेज दी. इसके बाद उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने कहा गया. ऐप डाउनलोड करने में 2 घंटे लग गए लेकिन इसी दौरान उनके खाते से 4 लाख 99 हजार 999 रुपए निकल गए. काफी देर तक एप डाउनलोड नहीं होने के बाद बुजुर्ग ने उसे छोड़ दिया लेकिन इसी दौरान उन्हें बैंक अकाउंट से रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया. तब उन्हें ठगी होने का अंदाजा हुआ. इसके बाद वह बैंक पहुंचे और अपना खाता और एटीएम फ्रिज कराया. कोतवाली पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अज्ञात आरोपियों का सुराग पता करने में जु गई है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News