mor36-red-logo

घर में अवैध शराब बेच रही थी महिला, पुलिस ने मारा छापा

रायगढ़।       अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिडमिडा के डिपा पारा में रहने वाली यशोदा मंहत द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर थाना जूटमिल और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर पुलिस टीम ने आरोपिया के कब्जे से 45 पाव देसी प्लेन मदिरा की जप्ती की गई है ।

जानकारी के अनुसार झूठ मिल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि ग्राम मिडमिड़ा निवासी यशोदा महंत अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रही है मुखबिर सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपिया यशोदा मंहत उम्र 47 वर्ष के घर में छापा मार करवाई की गई। जहां पुलिस ने मौके पर यशोदा महंत के घर से 45 पाव देसी प्लेन मदिरा जप्त किया। पुलिस ने आरोपियां के कब्जे से शराब जप्त करते हुए उसके खिलाफ थाना जूटमिल में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राममिंकर यादव के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में थाना जूटमिल के प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थी ।

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News