बिलासपुर। कमीशन मांगने वाले बैंक मैनेजर को कलेक्टर ने सस्सपेंड कर दिया है। दरअसल दादूराम नाम के किसान ने आरोप लगाया था कि बोनस की राशि आहरण के नाम बैंक प्रबंधन ने उससे कमीशन की डिमांड की थी। उसी तरह से दो किसान दयाराम साहू और दीपकुमार पांडेय ने अभद्रता की शिकायत की थी।
इस मामले कलेक्टर ने सहायक नोडल अफसर से जांच कराकर रिपोर्ट तलब की थी। जांच में सहायक नोडल अधिकारी ने सभी आरोपों को सही पाया, जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने पर्यवेक्षक हरिश कुमार वर्मा (प्रभारी शाखा प्रबंधक) को निलंबित कर दिया। हरिश कुमार वर्मा को तुरंत अपना सारा प्रभारी शरद कुमार कौशिक सहायक लेखापाल को सौंपने का निर्देश दिाय है। हरिश कुमार वर्मा को सरकंडा में अटैच किया गया है।