mor36garh-logo

अरुण साव हुए साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल, फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत

बेमेतरा।    बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित क़ृषि उपज मंडी बेमेतरा मे सोमवार को साहू समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह रखा गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल हूये थे। साथ मे साजा विधायक ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू प्रदेश, साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू एवं साहू समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात में माँ कर्मा माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर जिले वासियों सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने अरुण साव, का फूल मालाओं के साथ भव्य रूप से स्वागत किया। वही इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों संबोधित किया और कहा कि, साहू सामाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को मनपसंद विवाह करने के लिए इस मंच के माध्यम से उन्हें मौका देती है। और इस तरह की रचनात्मक आयोजनों से समाज प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। आगे भी समाज के लिए रणनीतियां बनाई जाएगी जिससे समाज विकास होगा, वही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी।

Mor36garh

Mor36garh

Related News