mor36garh-logo

हसदेव को बचाने युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रायपुर-       छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में हसदेव वनक्षेत्र में जंगलों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक में सांकेतिक प्रदर्शन किया. अभिषेक कसार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही विष्णुदेव साय के संरक्षण में मोदी के कॉरपोरेट मित्र हसदेव के जंगलों की कटाई कर रहे हैं. हज़ारों पेड़ काटे जा चुके हैं.

कसार ने कहा, हसदेव को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे आदिवासियों को डरा धमका कर पुलिस जेल में बंद कर रही है. युवा कांग्रेस मांग करती है कि हसदेव के जंगलों की कटाई पर तत्काल रोक लगाई जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रुचिर दुबे, प्रदेश सचिव फ़हीम शेख, प्रदेश सचिव मनहरण वर्मा, प्रदेश सचिव आसिफ़ ख़ान, ज़िला अध्यक्ष विनोद कश्यप भक्कु, ज़िला महासचिव सत्तार चौहान, उत्तर विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष नवाज़ ख़ान, पश्चिम विधानसभा उपाध्यक्ष दादू निषाद, पश्चिम विधानसभा महासचिव पंकज सिंह, दक्षिण विधानसभा महासचिव राज़िक रज़ा, NSUI मीडिया चेयरमैन संकल्प मिश्रा, अमर अग्रवाल, फ़रदीन खान, सिद्धार्थ दीवान, अब्दुल बासिद ख़ान, विश्वम पुजारी, ऋतिक, अभिषेक साहू, बबलू साहू मौजूद रहे.

Mor36garh

Mor36garh

Related News