रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार कई जिलों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं राजधानी रायपुर में भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। नगर निगम अवैध दुकानों, छोटे गुमटियों के बाद अब घरों के बाहर के अवैध कब्जे को मुक्त कर रही है। इसी कड़ी में अवंती विहार क्षेत्र में नगर निगम ने बुलडोजर चला कर सड़क के दोनों किनारे से 20-20 फीट का एरिया कब्जे से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई नगर निगम कमिश्नर के आदेश पर हो रही है।