mor36-red-logo

छत्तीसगढ़ सरकार में ओ पी चौधरी को वित्त मंत्री बनने पर पेंशनरों ने बधाई दी

रायपुर।       मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्री मंडल में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में रायगढ़ निर्वाचित विधायक ओ पी चौधरी को वित्त मंत्री बनने पर सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की ओर से महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रांताध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेन्द्र नामदेव तथा प्रदेश से भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों नें बधाई दिया है और विधानसभा चुनाव हेतु जारी घोषणा पत्र में डीए डीआर पर मोदी की गारंटी पर अमल करते हुए राज्य के पेंशनरों और कर्मचारियों को केन्द्र के समान जुलाई 23 से 4% डीए डीआर एरियर सहित भुगतान हेतु तुरंत आदेश जारी करने और पेंशनरों के लिए 23 वर्षो से परेशानी का सबब बनी मध्यप्रदेश राज्य पुर्नगठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने भरोसा जताया है कि ओ पी चौधरी शासकीय सेवा से राजनीति में आए हैं इसलिए डीए डीआर को लेकर उनकी सोच जरूर सकारात्मक होगी। वे मंहगाई की मार झेल रहे बुजुर्गों की समस्या के समाधान के साथ साथ अब हर बार जब जब केन्द्र से डीए डीआर की घोषणा होगी उसी अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में भी उसी समय आदेश जारी होंगे ऐसा उम्मीद जाहिर किया है।

इस अवसर पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्रोपदी यादव, राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा तथा प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, पं.आर जी बोहरे,सुरेश मिश्रा,बी के वर्मा,आर एन ताटी,दिनेश उपाध्याय,प्रदीप सोनी,राकेश जैन,महेश पोद्दार,ओ पी भट्ट, पी एन उड़कूड़े,रैमनदास झाड़ी, जगदीश कनौजिया,एस के घाटोडे, नैन सिंह, शंभू नाथ देहारी, डी आर गजेन्द्र, रणविजय सोनी,बसंत गुप्ता,पिताम्बर पारकर,हेमंत टांकसाले,नागेश कापेवार,प्रवीण त्रिवेदी, डॉ पी आर धृतलहरे,एच एल नामदेव,के आर राजपूत,विनोद जैन, सी एम पांडेय,जे पी भारतीय,गायत्री गोस्वामी,अनूप डे, मो. कसीमुद्दीन, कमलसाय भद्रे, मो. कासिम, सुभाष मंडल,सी एल चंद्रवँशी,बरातूराम कुर्रे,आई सी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह,शरद अग्रवाल,डॉ एस पी वैश्य,बी डी उपाध्याय,बी एल यादव,नरसिंग राम,आर के नारद,सुरेश शर्मा,एस के चिलमवार,लोचन पांडेय,एस के एस श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,तीरथ यादव,रमेशचन्द्र नन्दे,जगदीश सिंह,उर्मिला शुक्ला,कुंती राणा, वन्दना दत्ता, कलावती पाण्डे, पी भारती,परसराम यदु,अनूप योगी,ओ डी उपाध्याय,बी एल गजपाल,एन के भटनागर, डी के त्रिपाठी, एम आर शास्त्री, मीता मुखर्जी, सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,हरेंद्र चंद्राकर,व्ही टी सत्यम, मो.अय्यूब खान,रविशंकर शुक्ला,गुज्जा रमेश,,लोकचंद जैन, एम एल पाल, अवधराम घृतलहरे,नागेंद्र सिंह आदि ने ओ पी चौधरी को बधाई दिया है तथा छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से जुलाई 23 से केन्द्र के समान पेंशनरों और कर्मचारियों को डीए/डीआर एरियर सहित आदेश करने तथा धारा 49 को विलोपित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग किया है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News