छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का स्वरूप शुक्रवार को फाइनल हो गया। सभी 12 मंत्रियों में विभाग बांट दिए गए हैं। इसके साथ ही ये भी बता दिया गया कि ताकत का बंटवारा करीब-करीब बराबर हुआ है। विभागों के मामले में प्रदेश सरकार में CM ही वन मैन शो हुआ करते थे, लेकिन इस बार परंपराओं को तोड़ा गया है। बजट के लिहाज से सबसे बड़ा विभाग बृजमोहन अग्रवाल के हाथ आया है।
साय सरकार ने 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया है। इसमें 19 हजार 489 करोड़ बजट का प्रावधान स्कूल शिक्षा विभाग के लिए किया गया है। कैबिनेट के सबसे सीनियर बृजमोहन इस विभाग के मंत्री बनाए गए हैं। वहीं पहली बार विधायक और मंत्री बनी लक्ष्मी राजवाड़े के पास 1 हजार 125 करोड़ के बजट वाला समाज कल्याण विभाग आया है।