रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रुद्र गुरु के सरकारी आवास पर आग लग गई. ये आग अचानक कंप्यूटर रूम में लगी. जिसमें अलमारी में रखे सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए. फिलहाल दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सरकारी बंगले को खाली करने काम चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक आग लगने समय पूर्व मंत्री रुद्र गुरू बंगले पर ही मौजूद थे. वहीं आग लगने का कारण अज्ञात है. पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है.