रायपुर- राजधानी के यूनियन क्लब मोती बाग चौक में आज संभाग स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा मौजूद रहे। यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। वहीं इस मौके पर पुरन्दर मिश्रा ने 4 दिवसीय अंडर-13, अंडर-15 ,अंडर-19 संभाग स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ कर सभी युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। श्री होरा ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक पुरंदर मिश्रा का आभार जताया, साथ ही खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही अध्यक्ष होरा और मुख्य अतिथि मिश्रा ने बैडमिंटन भी खेला।
इस मौके पर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने खेल खिलाड़ी जिंदाबाद के जयकारे के साथ कहा कि मैं यहां बच्चों को आशीर्वाद देने आया हूँ, यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि होरा जी का खेलों के प्रति गहरा लगाव रहा है, उनके प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ के बच्चे देश में प्रदेश का नाम रौशन कर रहे है। श्री होरा के ही नेतृत्व में प्रदेश के खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ का पहला टेनिस अकादमी बड़ी सौगात के रूप में मिला है। श्री होरा का साउथ अफ्रीका के डरबन में आयोजन ब्रिक्स गेम्स में भारतीय टीम का मैनेजर चुना जाना यह पुरे प्रदेश के गर्व की बात है। मैं उन्हें उनकी सभी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हूँ, श्री होरा सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। इसके साथ ही विधायक मिश्रा ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
श्री होरा ने कहा कि यूनियन क्लब 30 साल से खेलों के आयोजन और खिलाडियों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रसिद्ध है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्टार पर अपनी प्रतिभा दिखाते है। इस क्लब में बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्वीमिंग समेत कई सुविधाएं है। वहीं अब संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय बैडमिंटन संघ के महा सचिव संजय मिश्रा, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय भंसाली, यूनियन क्लब उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, यूनियन क्लब सचिव गिरीश अग्रवाल, यूनियन क्लब के अन्य पदाधिकारी समेत सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।