mor36garh-logo

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी का भूपेश बघेल पर हमला,जनता के दिये जीरो मार्क्स है कांग्रेस के बार-बार फेल होने का कारण

आगे ओपी चौधरी ने कहा, हमें कांग्रेस से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. 2023 के चुनाव में जनता ने हमें सर्टिफिकेट दिया है अभी 2 महीने बाद लोकसभा चुनाव है, इसमें भी जनता के सर्टिफिकेट के लिए हम काम कर रहे हैं. कांग्रेस के सर्टिफिकेट के लिए काम नहीं कर रहे हैं. अभी भी हमें जनता सर्टिफिकेट देगी. अभी हमारी सरकार को 100 दिन पूरे नहीं हुए और उसके पहले किसानों के खातों में पैसा डाला जा चुका है. महतारी वंदन योजना प्रारंभ हो चुकी है. 2 साल का बोनस दिया जा चुका है. आवास दिया जा चुका है. पीएससी में सीबीआई जांच की घोषणा हो चुकी है. कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा है, वह करें क्या.

CAA पर केजरीवाल को घेरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं, यह सीएए क्या है? भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन वे पाकिस्तान से आए बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं. जिस पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा, केजरीवाल जैसे जो लोग हैं उनको अल्पसंख्यक के नाम पर एक समुदाय विशेष के लिए वह हल्ला करते हैं, रोना रोते हैं. आप कल्पना करिए अफगानिस्तान में पाकिस्तान में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के रूप में जो प्रताड़ना का जीवन जी रहे थे, वहां से भाग कर आए हैं. उनका अधिकार नहीं मिलता है तो यह कौनसी मानवता है. भारत की संस्कृति के अनुरूप यह निर्णय हुआ है जो लोग अल्पसंख्यक के रूप में अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश में प्रताड़ित थे, उनके साथ सही माइनो में आज प्रयास हुआ है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News