mor36garh-logo

एक बार और हो जाए दो-दो हाथ, चुनावी रण के लिऐ भूपेश बघेल को विजय बघेल का चैलेंज

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा, पिछले 10 सालों में किसानों को लेकर मोदी सरकार ने सबसे अधिक कार्य किए हैं. लोकसभा चुनाव में विजय बघेल को बीजेपी की ओर से एक बार फिर प्रत्याशी घोषित किया गया है. भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने पर बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि जैसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच होता है वैसे ही चुनाव होता है. भूपेश बघेल तो बाजू में खिसक रहे हैं, मैं क्या करूं उनका नाम राजनांदगांव से चल रहा है. भूपेश बघेल को अपने जन्मभूमि कर्मभूमि दुर्ग से लड़ना चाहिए. एक बार भूपेश बघेल ताराचंद साहू से चुनाव हार चुके हैं. क्या राजनांदगांव में सक्षम लोग नहीं हैं, जो भूपेश बघेल को वहां से उतारने की तैयारी है. भूपेश बड़े नेता हैं, सक्षम नेता हैं, उन्हें दुर्ग से चुनाव लड़ना चाहिए.

सांसद प्रत्याशी विजय बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. सांसद विजय बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ नहीं दिखता. वे हिंदुस्तान में हैं कि बाहर हैं पता ही नहीं चलता. वे काला टोपा पहनकर घूम रहे हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ नहीं दिखता. उनको सिर्फ ख्वाब दिख रहा है. प्रधानमंत्री की गद्दी का, पीएम की कुर्सी का. जो कभी मिलेगी नहीं और न वे उसके लिए सक्षम हैं. राहुल गांधी आप किस दुनिया में जी रहे हैं, जरा धरातल पर उतर के देखिए फिर पता चलेगा किसानों को कितना पैसा जा रहा है. प्रमाण के साथ किसानों के खातों को देख लो उस पर कोई विश्वास नहीं करने वाला, इन्हीं के लोग इन पर विश्वास नहीं करते. कांग्रेस के लोग ही राहुल गांधी की हंसी उड़ाते हैं.

Mor36garh

Mor36garh

Related News