mor36garh-logo

अमृत भारत स्टेशन योजना : PM मोदी ने CG को दी 2700 करोड़ की सौगात, 21 स्टेशनों और 83 ब्रिज का किया शिलान्यास

रायपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 41 हजार करोड़ की रेल परियोजना की सौगात दी. इसमें छत्तीसगढ़ में रेलवे को 2,700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. इसमें प्रदेश के 21 स्टेशनों, 83 रोड ओवरब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. इसे लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में आज कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया. इसमें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी और मंडल रेल प्रबंधक रायपुर संजीव कुमार उपस्थित थे.

प्रदेश में पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों, 83 रोड ओवरब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. शिलान्यास किए गए 21 स्टेशनों में कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाई नगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराझरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिर हसौद और भिलाई स्टेशन शामिल है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए प्रधानमंत्री का विशेष प्रेम है और प्रदेश के विकास के लिए वे लगातार इस तरह की भेंट देते रहते हैं. सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री हमेशा कोशिश करते रहते हैं. वे देश के युवा, महिला, किसान सबको साथ लेकर आगे चलते हैं. भारत विश्व में आज पांचवे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी है. आज तेजी से भारत विकसित हो रहा है और प्रधानमंत्री ने यह गारंटी भी दी है कि अगले 5 सालों में भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे.

वहीं सांसद सुनील सोनी ने कहा, आज जो कार्यक्रम हुआ विश्वभर में ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ होगा, जहां पर 500 से अधिक रेलवे स्टेशन और 1,500 से अधिक ओवरब्रिज, अंडर ब्रिज का एक साथ लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. यह विश्व के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ को भी बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में विकास के लिए इतना पैसा खर्च हो रहा है. वंदे भारत के साथ-साथ आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में सुपरफास्ट ट्रेन भी दौड़ेगी. लगभग छत्तीसगढ़ के सभी स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है. आने वाला समय छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के रेल मार्ग के लिए बहुत अच्छा होगा.

Mor36garh

Mor36garh

Related News