mor36garh-logo

Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, ट्रिपल कैमरा समेत कई धांसू फीचर से लैस है ये स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानिए पूरी डिटेल्स

Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और दूसरी डिटेल्स की जानकारी दी है. ब्रांड ने इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन को रिवील कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक हो रही थी. कंपनी इसे फरवरी में ही लॉन्च कर रही है. पिछली लीक रिपोर्ट्स में भी इसके मुख्य फीचर्स की जानकारी सामने आई है. इस हैंडसेट की कीमत भी पहले लीक हो चुकी है. ये स्मार्टफोन वीवो की Y200 सीरीज का हिस्सा होगा, जो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ थी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

22 फरवरी को देगा दस्तक

वीवो के अनुसार वह अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G को भारत में इस महीने के आखिर 22 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है. जिसकी झलक कंपनी की वेबसाइट पर भी दिखाई गई है. वीवो का यह स्मार्टफोन नीला और नारंगी दो कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है. जिसे Diamond Black और Saffron Delight के नाम से पेश किए जाने की उम्मीद है. इससे पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि, इस फोन को फरवरी के आखिर में फोन को लॉन्च किया जा सकता है. तो चलिए आगे Vivo Y200e 5G की डिजाइन और खासियतों के बारे में जानते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा, जो 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. फोन में 6.67-इंच फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर काम करेगा. फोन एंड्रॉइड 13 या एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड होगा. फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा.

Vivo Y200e 5G के रियर में 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा. फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा. फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा. फोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा. फोन का वजन करीब 185.5 ग्राम हो सकता है, जबकि थिकनेस करीब 7.79mm होने की उम्मीद है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News