mor36garh-logo

प्रियंका गांधी के दौरे पर भाजपा का कार्टून अटैक, ‘लूटकर बिछाया था फूल, अब वही बन गए हैं शूल…’

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का कांग्रेस पर कार्टून वॉर जारी है. अबकी बार प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ को प्रवास को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कार्टून जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से जारी कार्टून में प्रियंका गांधी के पिछली बार छत्तीसगढ़ में आगमन पर स्वागत के लिए सड़क पर बिछाए गए गुलाब का जिक्र किया है, जिसमें अब केवल कांटे ही रह गए हैं. कांटे के तौर पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, शराब घोटाला, और अन्य घोटालों को दर्शाया गया है.

 

 

Mor36garh

Mor36garh

Related News