mor36garh-logo

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान कहा – प्रभु राम प्रगट हुए है, पूरा वातावरण शुद्ध हो गया है

रायपुर।  मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि आज प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश और पूरे विश्व के कोने कोने में प्रभु राम प्रगट हुए है. पूरा वातावरण बहुत ही शुद्ध हो गया हैं. देश के साथ पूरे विश्व को आशीर्वाद देने के लिए श्री राम यहां पधारे हैं. हम प्रभु राम का अभिनंदन करते हैं स्वागत करते हैं.

प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में मां कौशल्या की जन्मभूमि में प्रभु राम के वन गमन मार्ग में मैं सबको बधाई देता हूं कि पूरे देश में जो रोमांचित वातावरण है ये वातावरण मुझे लगता है. प्रभु राम स्वयं ने हम सबको दर्शन देने के लिए हम सबको आशीर्वाद देने के लिए हम सब की रक्षा करने के लिए प्रभु राम आए हैं.

इसलिए छत्तीसगढ़ की सरकार अयोध्या दर्शन जल्दी ही करवाएगी और व्यवस्था के साथ में करवाएगी. अब तो कोई रुकने वाला नहीं है अब तो पूरे हिंदुस्तान के जगह-जगह पर जो वातावरण है वह वातावरण देख कर मुझे लगता है कि अभी सब जगह प्रभु राम हनुमान जी के रूप में उपस्थित है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News