WhatsApp Image 2025-06-20 at 12.52.10 PM

भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुभकामनाएं दी, कही ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्माण भव्य राम मंदिर में सोमवार, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज  ने भारत और दुनिया में बसे भगवान राम के अनुयायी को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया है. महाराज अपने वीडियो संदेश में हाथ जोड़कर नमस्ते करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सभी की सुख, शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की कामना की है.

प्रभु श्री राम के जन्म स्थान पर बने इस भव्य मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिग्गज खिलाड़ी, नेता, अभिनेता और बिजनेसमैन को आमंत्रण भेजा गया है. इसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली सहित अन्य भारतीय क्रिकेटरों का नाम शामिल है. इस बीच भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संदेश साझा किया है. बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही महाराज ने खुलासा किया था कि उन्होंने मौजूदा साउथ अफ्रीका 20 लीग में मैदान में प्रवेश करते समय हर बार ‘राम सिया राम’ भजन बजाने का अनुरोध किया था.

महाराज ने कहा कि जाहिर तौर पर, कुछ ऐसा जो मैंने मीडिया महिला के सामने रखा और उस गाने को बजाने का अनुरोध किया. मेरे लिए, भगवान श्री राम मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद रहे हैं, जो मुझे मार्गदर्शन और अवसर दे रहे हैं. ऐसे में कम से कम इतना तो मैं कर ही सकता हूं और यह आपको आपके जोन में ले आता है. मैदान में प्रवेश करते हुए बैकग्राउंड में ‘राम सिया राम’ बजता हुआ सुनना एक अच्छा एहसास है. गौरतलब है कि महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 50 टेस्ट, 44 वनडे और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके नाम 237 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News