mor36garh-logo

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की बड़ी घोषणा

रायपुर। आज सिमरोन सिंह के क्लासमेट्स और कॉलेज स्टूडेंट्स ने माननीय हेल्थ मिनिस्टर सर से मुलाकात की। इस बीच JUDA, JDA और UDFA के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी को स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख तक का आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने इस संबंध में लेटर देने को कहा, तत्काल उन्हे लेटर भी दे दिया गया। UDFA के प्रतिनिधि स्वास्थ्य मंत्री धन्यवाद और आभार अर्पित करते हैं।

सिमरोन के पिताजी ने बताया कि सिमरोन की हालत में हल्का इंप्रूवमेंट है और उन्होंने स्टूडेंट्स को और आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है और सभी को सिमरोन के लिए प्रार्थना करने कहा है। इन बच्चों के बॉन्डिंग को देखकर कॉलेज टाइम याद आ गया।कॉलेज टाइम के जैसी बॉन्डिंग और यूनिटी का थोड़ा भी हिस्सा अगर हम आज फिर से जगा लें,तो मेडिकल फ्रेटरनिटी का वो पुराना रुतबा फिर से कायम हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग से लगातार फॉलो अप लेने की जरूरत भी है,जिससे मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि शीघ्र ही मिल सके।

Mor36garh

Mor36garh

Related News