mor36garh-logo

हाथी के हमले से पहाड़ी कोरवा की मौत, PCC चीफ बैज ने कहा – हसदेव में पेड़ों की कटाई से बढ़ा हाथी-मानव द्वंद, मृतक परिवार को 50 लाख का मुआवजा दे साय सरकार

रायपुर. सीतापुर में हाथी क़े हमले में पहाड़ी कोरवा की मौत पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ट्वीट कर कहा, यह घटना दुःखद है. हाथी मानव द्वंद में मारे गए राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र शिवचरण को राज्य सरकार 50 लाख मुआवजा दे.

बैज ने कहा कि साय सरकार की संरक्षण में हसदेव की जंगलों की कटाई हो रही है. वन्य प्राणी गांवों में जा रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे.

Mor36garh

Mor36garh

Related News